Free blog kaise banaye ?
Blogger pe blog kaise banaye step by step [ब्लॉग कैसे बनाये स्टेप बाय स्टेप]
1.Blog बनाने केलिये सबसे पहले आपको www.blogger.com पर आजाना है।
2. www.blogger.com पर आजाने के बाद आपको creat your blog पे क्लिक करना है ।
3. अब आपको इस तरह का एक पेज ओपन होगा यहा पर आपको एक gmail id को select कर देना है।
याद रहे कि आप जिस gmail में ब्लॉग बनाना चाहते है उस ही को select करना है।
4. यहाँ पर आपको अब एक फॉर्म ओपन होगा जहां पे आपको सभी जानकारी देनी है।
1. Tittle
सबसे पहले Tittle का बॉक्स होगा यह पर आपको अपनी वेबसाइट का नाम डालना है।
वेबसाइट का नाम आप जो चाहे वो रख सकते हैं ।
Example : 20 Hindi
2. Address
यँहा पर आप अपनी वेबसाइट का नाम को डालना है, बिना स्पेस के और उस के बाद . Blogspot.com लिखना है।
Example : 20Hindi.Blogspot.com
अगर आपको ऐसा मैसेज आता है कि sorry, this blog address is not available तो आपको अपनी वेबसाइट का नाम बदल देना है।
आप अगर वेबसाइट का नाम बदल ना नही चाहते तो आप Address में .Blogspot.com के आगे कोई भी नंबर लिख देना है ।
Example : Hindi34.Blogspot.com
3. Theme
आब Theme में आपको कोई भी एक Theme को select कर देना है।
4. create blog
उसके बाद आपको create blog पे क्लिक करना है, create blog पे क्लिक कर ने के बाद आपकी free blog तैयार हो जाएगा ।
तो आपने देखा ना कि free blog बनाना कितना आसान औऱ फ़ास्ट है ।
लेकिन आप ये मत सोच ना कि आपकी वेबसाइट अब पूरी तरह से तैयार हो गई है, अब तो आपको महेनत करनी है आपको अपने blog पे पोस्ट लिखनी है।
जिन पोस्ट से आपके लोग पे ट्रैफिक यानी कि लोग आएंगे और adsense से आप Erining करना सुरु हो जाय गया।
लेकिन इन सब मे कुछ समय और बहौत महेनत लगेंगी, तो आप हिमत मत हारना ।
0 टिप्पणियाँ
Hi friends! Thanks for your help!!